खरगोन के कसरावद में बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैराथन और पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौड़ में 565 प्रतिभागियों सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पूर्व कृषिमंत्री और स्थानीय विधायक सचिन यादव ने भी मैराथन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर 'नशामुक्त और स्वस्थ कसरावद मेरा अभिमान' की शपथ भी दिलाई गई।