पांगी: जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी से साच को जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण मार्ग हुआ अवरुद्ध, मलबा हटाने का कार्य जारी
Pangi, Chamba | Apr 6, 2024 जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड से साच को जाने वाले सड़क मार्ग पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध पड़ गया है। ऐसे में भूस्खलन को हटाने में बीआरओ व लोक निर्माण विभाग की मशीन जुट गई है।ताकि सड़क मार्ग को वाहनों के लिए बहाल किया जा सके।फिलहाल वाहनों की आवाजाही ठप है। लोगों की आने जाने पर पूरी तरह से मनाही है