रूड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर शिकायतकर्ता की हत्या करने आए चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रामनगर में स्थित कोर्ट परिसर में छापा मार कर शिकायतकर्ता की गोली मार कर हत्या करने आए तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने माधोपुर गांव के पास से भी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।