हलिया के हथेड़ा गांव में बस्ती के पास रखे लगभग दो बीघा का पुआल व धान में रविवार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों के प्रयास से मोटर पंप चालू कर कर पानी से आग पर काबू पाया। हथेड़ा निवासी दिलराजी देवी द्वारा अपने मवेशियों के लिए पुआल व धान रखा था।