महोबा: विकास भवन सभागार में महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने जनसुनवाई में 11 शिकायतें सुनीं, 8 का मौके पर निस्तारण किया
Mahoba, Mahoba | Nov 19, 2025 राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें महिला व बालिका उत्पीड़न से संबंधित 11 शिकायतें प्रस्तुत की गईं। सूचना विभाग के अनुसार, इनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ, जबकि शेष मामलों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के बाद आयोग सदस्य ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया।