ठियोग: बत्तिवडा में आयोजित भागवत कथा में ठियोग के पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी अजय श्याम एवं क्षेत्र के लोग पहुंचे
Theog, Shimla | Sep 28, 2025 रविवार 12:45 के आसपास बत्तिवडा में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे हजारों की संख्या में लोग। इस दौरान यहां पहुंचे लोगों के लिए आयोजनकर्ताओं के द्वारा भोज का आयोजन भी किया गया था। इस अवसर पर ठियोग के पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी रहें अजय श्याम, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, सहित सभी लोग यहां पर मौजूद रहें। इस दौरान प्रशासन के द्वारा की गई थी पुख़्ता तैयारीयां।