बैजनाथ: 11KV फीडर बीड में मुरम्मत कार्य के चलते 19 और 20 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी: सहायक अभियंता
विद्युत उपमंडल बैजनाथ के तहत 11KVफीडर बीड के मे बिजली की पुरानी तारों को बदल कर नई उच्च क्षमता की तारें डालने का कार्य किया जायेगा।जिस कारण 19व 20नवंबर को सुजा,क्योरी,बारी,कुटिया,रोपी,लंबाहर,लैंडिंग साइट,अपर बीड आदि क्षेत्रों में बीच-बीच में विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगीSDO रवि कुमार ने मंगलवार को 5बजे बताया कि मौसम अनुकूल न रहने पर उक्त कार्य अगले दिन कियहोगा