अनूपगढ़: अनूपगढ़ में चुना फाटक के पास किरयाने की दुकान में चोरी, चोर किरयाने का सामान और नगदी लेकर हुए फरार
चूना फाटक के पास स्थित एक किरयाने की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। किरयाने की दुकान के मालिक हेमराज पुत्र चंद्रभान मिढ़ा ने आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे बताया कि चोर उसकी दुकान से बीड़ी, सिगरेट सहित किरयाने का अन्य सामान तथा गल्ले में रखे 2500 रुपये नगद चुराकर मौके से फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दे दी है।