कुल्लू: नग्गर पतलीकूहल सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल, विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने दी जानकारी
Kullu, Kullu | Sep 16, 2025 विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने आज मंगलवार को 3 बजे जानकारी देते हुए कहा कि नग्गर पतलीकूहल सड़क मार्ग जो भारी बारिश के चलते बंद हो गया था। उसे अब वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पतलीकूहल सब्जी मंडी पर अब किसानों का उत्पाद पहुंच सकेगा।