सिवनी: “वन नेशन वन इलेक्शन” पर सिवनी में युवाओं की गूंज, सांसद भारती पारधी और विधायक दिनेश राय ने किया विद्यार्थियों को संबोधित
Seoni, Seoni | Oct 13, 2025 सिवनी पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में “स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन” कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया, जिसमें सिवनी-बालाघाट सांसद भारती पारधी और सिवनी विधायक दिनेश राय ने विशेष रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम में छात्रों को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा से अवगत कराया गया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में युवाओं की भूमिका पर विचार साझा किए गए।