मोहनिया: ठेला दुकानदार ने कहा- घर तो उजड़ रहा है, दुकान मत उजाड़िए, पहले जगह दीजिए, एक टाइम खाते हैं, दूसरे टाइम पानी पीकर सो जाते हैं
मोहनिया में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ठेले पर सामान बेचने वालों का भी दर्द सामने आया चांदनी चौक के समीप ठेले पर अंडा बेचने वाले मो.साबिर ने मंगलवार की सुबह 9:30AM बजे कहा कई सालों से हम लोग ठेला लगाते हैं इतना दिक्कत कभी नहीं हुआ,एक टाइम हम लोग खा रहे हैं तो दूसरा टाइम पानी पीकर सो रहे हैं परिवार में 5 से 7 लोगों का पेट भरना है दुकानदार रहे मौजूद।