जमालपुर: जमालपुर में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ यात्री, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल, यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील
जमालपुर में नशाखुरानी गिरोह के शिकार यात्री को आरपीएफ ने भेजा अस्पताल,यात्रियों को सावधानी बरतने की अपील जमालपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने गया–रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन से बेहोशी की हालत में उतरे एक युवक को बरामद किया। पहचान उसके गले में पड़े आईकार्ड से हुई, जिस पर नाम जीतेन्द्र पासवान, पिता अनिल पासवान अंकित था। आईकार्ड किसी ट्रेन के पेन्ट्री कार का प