वैर: कस्बा वैर में सड़क हादसे में बीजेपी शहर मंडल के मंत्री का निधन, कस्बे में छाई शोक की लहर
Weir, Bharatpur | Sep 16, 2025 मंगलवार सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार कस्बा वैर के बिचपुरी पट्टी निवासी चंद्रशेखर धाकड़ की हलेना रोड पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। देर रात्रि यह हादसा हुआ ।घायल अवस्था में उसे उप जिला अस्पताल वैर लेकर आए । जहां से उसे भरतपुर रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह मृतक की पोस्टमार्टम कारवाई करवाई गई। चंद्रशेखर धाकड़ भाजपा शहर मंडल वैर में मंत्री थे।