सबलगढ़ के #रामपुर #कलां कस्बे के हनुमान चौक निवासी गौ सेवक दुर्गा दास परमार अपनी हर सुबह गौ सेवा से प्रारंभ करते हैं। उनका कहना है कि गौ सेवा ही उनका धर्म है, गौ सेवा ही उनका कर्म, और इसी सेवा से उनके मन को सच्ची शांति मिलती है,27 दिसंबर को उनके यहाँ एक गौ माता ने एक गोवंश को जन्म दिया था