वारिसलीगंज: वारिसलीगंज की नवनिर्वाचित विधायक अनीता देवी को बधाई देने का सिलसिला जारी, लगातार बांटी जा रही मिठाईयां
वारिसलीगंज की नवनिर्वाचित विधायक अनीता देवी को बधाई देने वालों का अभी तांता लगा हुआ है। समर्थक उनके आवास पर पहुंचकर अनिता कुमारी और अशोक महतो को बधाई दे रहे हैं। वहीं लोगों के बीच मिठाइयां भी भाटी जा रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है। यह जानकारी रविवार की शाम 7 बजे प्रप्त हुई है। बता दें कि राजद की अनिता कुमारी ने भाजपा के अरुणा देवी को 7543 वोटों से हराया