सुलह: न्यूगल खड्ड में फंसे कुरल गांव के ट्यूबवेल की पाइपों को बदलने गए जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों का लोगों ने किया रेस्क्यू
Sulah, Kangra | Aug 6, 2025 बुधवार को 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत डीबी सुलह के अंतर्गत कुरल गांव में न्यूगल खड्ड किनारे लगे ट्यूबवेल की पाइपों को बदल रहे IPH डरोह के कर्मचारी पानी के बहाव में फंस गए।नयूगल खड्ड में फंसे कर्मचारियों को गांववालों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। अजय कुमार प्रवीण कुमार अशोक कुमार बंटू कुमार व शगुन कुरल गांव में ट्यूबवेल की खराब पाइपे ठीक करने गए थे ।