बिलारा: बिलाड़ा में तेज रफ्तार कार 8 बार पलटी, सड़क पर पड़े कंक्रीट से बेकाबू हुई गाड़ी, गाड़ी में बैठे 3 बच्चों समेत 7 लोग
Bilara, Jodhpur | Oct 26, 2025 जोधपुर-जयपुर फोरलेन हाईवे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। कार एक के बाद एक 8 बार पलटी और सड़क किनारे जा गिरी। कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। केवल एक बच्चे को मामूली चोट आई।पुलिस के अनुसार सड़क पर पड़े कंक्रीट के कारण कार बेकाबू हुई और पलट गई। कार ड्राइवर की जांच की गई थी, वह नशे में नहीं था। हादसा बिलाड़ा क्षेत्र में 36 मील के पास हुआ था।