राजातालाब: सेवापुरी ब्लॉक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय स्वच्छता पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र में गुरुवार दोपहर 12 बजे सैविलान इंडिया ने स्वच्छता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें ब्लॉक के कुल 125 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शामिल हुए। इस मौके पर सैविलान इंडिया के प्रशिक्षक अमित कुमार ने बताया कि संस्था स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चला रहा है।