गायघाट: जारंग पूर्वी पंचायत के तीन वार्डों में जलभराव से बढ़ी लोगों की परेशानी, पशु भी हो रहे बीमार
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के जारंग पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 3 तक बाढ़ उतरने के एक महीने बाद भी लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मामले को लेकर लोगो ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे में बीडीओ से शिकायत किया है। बताया कि घरों और खेतों के आसपास अब भी एक से तीन फीट तक पानी जमा है।