शाजापुर कुशवाह समाज धर्मशाला में समाज में नगर प्रखंड दुर्गा वाहिनी संयोजिका पूजा केवट ने मातृ शक्ति और बहनों के बीच में नशे के बढ़ते प्रभाव और हिंदू युवक यूतियों में बढ़ते दुष्प्रभाव को बताते हुए दुर्गा वाहिनी की बहनों ने सभी बहनों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया और साथ ही आह्वान किया कि अपने क्षेत्र में रहने वाली बहनों को भी नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।