ओरछा-खजुराहो हाईवे पर आज का दिन बवाल भरा रहा। एक तरफ जहां इलाके के उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर और वाहन चालक सड़क पर उतर आए, वहीं दूसरी तरफ आरटीओ की टीम चेकिंग में अवैध वसूली करती दिखी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या फ्री जोन होने के बावजूद ‘वसूली चैकी’ चल रही है, क्या नेशनल परमिट होने के बाद भी ‘टोकन’ देकर पैसे वसूले जा रहे हैं जिसका सीधा आरोप लगाया है।