गुलाना: ग्राम तिंगजपुर में 1500 से अधिक ग्रामीणों ने खुशहाली के लिए भैंसवा माता मंदिर तक निकाली चुनरी यात्रा
तिंगजपुर से रविवार सुबह 10 बजे राजगढ़ जिले के प्रसिद्ध भैंसवा माता मंदिर तक 1500 से अधिक ग्रामीणों ने चुनरी यात्रा निकाली। यह यात्रा खुशहाली, अच्छी बारिश और विश्व कल्याण की कामना के साथ 40 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम 4 बजे मंदिर पहुंची। यात्रा का शुभारंभ तिंगजपुर स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में चुनर की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।