नौगांवा सादात कारखाने में रेडीमेड कपड़ों पर ब्रांडेड कंपनियों के लोगो लगाकर बाजार में जैकेट बेचने वाले दो लोगों पर पर केस दर्ज किया है। हरियाणा में पलवल के जवाहर नगर कॉम्पलेक्स की कंपनी के अधिकारी गुंजित छाबड़ा गुरुवार को नौगावां सादात थाने की पुलिस लेकर एमएस गारमेंट्स नौगावां तगा व मोहल्ला नई बस्ती में हमजा गारमेंट्स के गोदाम पर पहुंचे।