धनौरा: गजरौला में भानपुर रेलवे फाटक के पास मासूम बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक सवार गिरा, हालत गंभीर
कुमर सेन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी ग्राम खाईखेड़ा जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है। कि यह भानपुर फाटक के निकट मजदूरी का कार्य करके घर वापस जा रहा था। कि रास्ते में आरपी बैंकट हॉल के सामने एक छोटा बच्चा साइकिल चलाता रोड पर आ गया। कुमर सेन ने अचानक अपनी बाइक में ब्रेक लगाए और बच्चों को बचाने के चक्कर में खुद डिवाइडर में जा घुसा मौके पर घायल हो गया घायल।