गोहाना: गोहाना में नहर से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Gohana, Sonipat | Sep 16, 2025 सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में जेएलएन नहर से 40-45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। शव गांव न्यात और जोली के बीच से बरामद हुआ। मृतक की कलाई पर हिंदी में ‘मां’ लिखा हुआ है और उसने काले रंग की ‘Under Armor’ टी-शर्ट पहन रखी थी। शव को बीपीएस मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने पहचान के प्रयास शुरू किए हैं और लोगों से जानकारी देने की अपील की