बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: तेंदुए का आतंक, मुर्गी फार्म में घुसकर 160 मुर्गों का सफाया, किसान कंगाली के कगार पर, ग्रामीणों में दहशत
तेंदुए का आतंक… मुर्गी फार्म में घुसकर 160 मुर्गों का सफाया, किसान कंगाली के कगार पर, ग्रामीणों में दहशत छुरा :- इलाके में एक बार फिर तेंदुए ने खौफनाक तांडव मचाया है। नागझर और सोरिद खुर्द के बीच कक्ष क्रमांक 20 के पास बने मुर्गी फार्म में रविवार देर रात तेंदुआ घुस आया और देखते ही देखते 160 मुर्गों को मौत के घाट उतार दिया। फार्म में करीब 3400 मुर्गों का पाल