छतरपुर: निवाड़ी गांव के पास सड़क पर कई दिनों तक मृत पड़े रहते हैं जानवर, नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम निष्क्रिय!
छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत निवारी गांव के पास सड़क पर कई दिनों तक मृत अवस्था में जानवर पड़े रहते हैं एक्सीडेंटों के कारण जानवर मृत हो जाते हैं और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की सर्विलांस टीम मृत जानवरों को सड़क से एक साइड भी नहीं हटती इसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है यह तस्वीर 15 सितंबर दोपहर 3:00 बजे की है जब निवारी गांव के पास गाय मृत अवस्था में पड़ी थी