मांझी: कोहड़ा बाजार में सामान लदा ई-रिक्शा पलटा, चालक बाल-बाल बचा
Manjhi, Saran | Nov 5, 2025 साधपुर चमरहियां मार्ग पर स्थित कोहरा बाजार पर बुधवार को करीब 2:00 बजे सामान लदा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार ई रिक्शा एकमा से गोल्डी कंपनी का मसाला एवं अन्य सामान लेकर सप्लाई के लिए निकला था। कोहरा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के समीप सड़क के गड्ढा में चक्का फस जाने के कारण असंतुलित होकर पलट गया।