महरौनी: महरौनी नहर का माइनर फटने से किसानों के खेतों में भरा हजारों क्यूसेक पानी, किसानों ने मुआवजे की मांग की
जामनी बांध से निकलने वाली महरौनी रजवाहा नहर का टीकमगढ़ मार्ग के पास स्थित महरौनी माइनर फटने से किसानों के खेतों में हजारों क्यूसेक पानी भर गया। किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में फसलों की बुवाई कर दी थी। जिसके चलते पानी भरने से फसल करने की आशंकाएं हैं। उन्होंने उक्त मामले में उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।