जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदेला में 20 वर्षीय युवक छोटेलाल पिता धनीराम अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार सुबह करीब 11 बजे जैसीनगर में डॉक्टरों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।