चंदौली: औरैया में लटके बिजली के हाईटेंशन तार हटाने हेतु ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर DMको सौपा पत्रक,एक की हो चुकी है मौत #janasamsya
सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव में लटक रहे बिजली के हाईटेंशन तार को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को पत्रक सौंपा है। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कुछ महीने पहले एक ही युवक की मौत हो गई थी। तार हटाने व मुवायजें को लेकर आजाद समाज पार्टी ने ग्रामीणों का समर्थन किया है। चेताया मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगाl