फर्नीचर व्यापारी की दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल के गोदाम में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार श्याम बिहारी पुत्र गजेन्द्र सिंह राठोर निवासी इटायली गेट के पास का फर्नीचर का व्यापार है। व्यापारी श्याम बिहारी राठोर सहित उनका परिवार शनिवार को सुबह घर में सो रहा था।