राजातालाब: वाराणसी के मटुका गांव में राशन वितरण के दौरान हुआ विवाद, पुलिस कर रही है जांच
वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड स्थित मटुका गांव में राशन वितरण के दौरान विवाद हो गया। रविवार को कोटे की दुकान पर राशन लेने आए वनवासी परिवारों को केवाईसी न होने के कारण राशन नहीं मिला। कोटेदार राधेश्याम वर्मा के मुताबिक, सुगिमा पत्नी भुइधर, नगीना पत्नी गोपी, सरोजा पत्नी बाले समेत कई लोग राशन लेने आए थे।