मुरैना नगर: एमएस रोड कंसाना भवन के पास तेज रफ्तार थार ने कई कारों और गाड़ियों को टक्कर मारी, पुलिस ने थार गाड़ी को पकड़ा
जानकारी के अनुसार मामला मुरैना के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एमएस रोड का है | जहां पर देररात को कल तेज रफ्तार एक थार के द्वारा कोहराम बचाया गया, कई वाहनों को टक्कर मारी, थार गाड़ी में सवार लोग बाल बाल बचे पुलिस ने गाड़ी को रखवाया थाना कोतवाली |