आसपुर: कटकेश्वर मंदिर में चोरी करने आया चोर छत से गिरा, मौत; ग्रामीणों को आता देख भागने के प्रयास में हुआ हादसा, तीन साथी भागे
मंदिर में चोरी करने आया चोर छत से गिरा, मौतः ग्रामीणों को आता देख भागने के प्रयास में हादसा, तीन साथी भागे डूंगरपुर के आसपुर में चोरी के इरादे से मंदिर में घुसे चोर की छत से गिरने से मौत हो गई। चोर अपनी तीन अन्य साथियों के साथ मंदिर में चोरी करने आया था। इसी दौरान ग्रामीणों ने चोरों को देख लिया। ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर भागते समय चोर छत से गिर गया और उस