रोड के सामने रखे सामान को करवाया दुकान की सीमा के अंदर
न्यू नगर पालिका से लेकर चंदेरी रोड गल्ला मंडी तक जिन दुकानों के आगे अस्थाई टेंट या टप्पर बगैरह लगा कर कार्य करने के लिए स्थान को बढ़ा कर काउंटर आगे की ओर खिसका कर स्थान खेरे हुए दुकान मालिकों को उनकी अपनी जगह तक रखने की सलाह देकर स्थान खाली कराया गया जिससे रोड पर अन्य वाहन एकत्र न हो ओर आवागमन अवरुद्ध न हो