कोरांव: कोरांव CHC में 751 दिए जलाए गए, अधीक्षक ने कर्मचारियों के साथ मनाया दीपोत्सव
कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिपावली के पर्व पर आज सोमवार शाम समय लगभग 07:00 के आसपास 751 मिट्टी के दीए जलाए गए। केंद्र के अधीक्षक डॉ. केबी सिंह ने यह आयोजन करवाया। उन्होंने लोगों से मिट्टी के दिए जलाने के लिए अपील भी की। इस अवसर पर फार्मासिस्ट राजेश सिंह और वार्ड बाय सुशील पांडे सहित अस्पताल के कई कर्मचारी मौजूद रहे।सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलित किए।