ग्राम पंचायत बालघाट क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे आवारा जानवरों से परेशानी, ग्रामीणों ने अन्यत्र स्थान पर छोड़ने की की मांग
Todabhim, Sawai Madhopur | Dec 1, 2025
ग्राम पंचायत बालघाट परिक्षेत्र में भारी आवारा पशुओं जमावडे से आमजन परेशान है सड़क मार्ग,सीएससी,मुख्य बाजार एवं पुलिस थाना के आसपास इनका जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका है वही ग्राम पंचायत प्रशासन से ग्रामीणों से अआवारा पशुओं को अन्यत्र स्थान पर छोड़ने की मांगग्रामीणो ने की है सोमवार दोपहर 3:00 बजे पुलिस थाने के आसपास भारी आवारा पशु देखे गए