बगोदर प्रखंड क्षेत्र बगोदरडीह पूर्वी पंचायत गोकुलनगर में पेबर्स ब्लाॅक पथ का उद्घाटन रविवार की दोपहर चार बजे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने शिलापट्ट अनावरण कर व फिता काट कर किया।उक्त पथ विधायक मद से चार लाख 75 हजार की लगात से तापेश्वर यादव के घर से रोहित यादव के घर तक बना है।मौके पर प्रमुख आशा राज,राजु सिंह, सुखदेव राणा आदि शामिल थे।