मुख्यालय के बस स्टैंड में अधिकांश देखा जाता है कि प्रवेश एवं निकासी वाले स्थान पर ऑटो चालक सवारी चढाते एवं उतारते हैं जिससे आवागमन में व्यवधान होने से यातायात प्रभावित होता है यातायात पुलिस के द्वारा ऐसे ऑटो चालकों के ऊपर शक्ति से कार्रवाई की गई यातायात पुलिस ने 15 ऑटो वाहनों के विरोध कार्यवाही करते हुए 7 500 का संबंध शुल्क वसूल किया