NH-30 बड़े मोड़ के पास रविवार की रात करीब 10 बजे बाइक सवार बोरगांव निवासी युवक देवाशीष देवरी पिता स्व संजीव देवरी को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार देवाशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल देवाशीष को तत्काल उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल लाया गया।उसकी गंभीर स्थिति होने से उसे रायपुर रिफर किया गया।