पिंडवाड़ा: महारानी पेट्रोल के पास कार डिवाइडर से टकराकर चार बार पलटी, हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य हुए घायल
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के महारानी पेट्रोल के पास कार डिवाइडर से टकराकर चार बार पलट गई हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए गुजरात के महीसागर जिला निवासी मनु भाई पटेल उनकी पत्नी नीता बहन उनका पुत्र सचिन उनकी पुत्री रिद्धि घायल हो गए सभी घायलों को थाने की गाड़ी की मदद से सरूपगंज अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया