गोविंदगढ़: शादी–नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गोविंदगढ पुलिस ने गिरफ्तार किया, मिली बड़ी सफलता
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को जिला स्तर पर चलाए जा रहे ‘साइबर संग्राम अभियान’ के तहत साइबर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को दोपहर एक बजे आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से शादी कराने और नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे।