कुलपहाड़: दीपावली से पहले कुलपहाड़ के बाजार में जमकर हुई खरीदारी, मिट्टी के दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की बिक्री हुई
कुलपहाड़ में जैसे-जैसे दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कुलपहाड़ के बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। शनिवार को बाजारों में सुबह से ही खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए। खासतौर पर मिठाई की दुकानों, सजावट के सामान और दीपावली पूजन से जुड़े उत्पादों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही।