चलकुशा: बरकट्ठा: सरकारी दाल वितरण योजना पर सवाल, सैकड़ों खाली पैकेट लावारिस मिले
जमसोती में झारखंड सरकार के द्वारा लाभुकों को बांटे जाने वाले चना दाल का सैकड़ों खाली रैपर फेंका शनिवार दोपहर 3 बजेमिला है।ग्रामीणों ने जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक बोरा में रखा खाली पैकेट में झारखंड सरकार का चना दाल लिखा हुआ हैजिसे लाभूकों के बीच वितरण करना है जिसे डीलर ने पैकेट फाड़कर चना दाल निकाल कर खाली रैपर फेंका गया।