कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रात होते ही घरों के अंदर खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। 6 जनवरी की रात करीब 1 बजे, एचटीपीएस आवासीय परिसर के अलखनंदा विहार में पत्रकार अजय राय के घर खड़ी बुलेट से नंबर प्लेट, हेडलाइट और हॉर्न सहित महंगे पार्ट्स चोरी हो गए। पास की ऑटो पार्ट्स दुकान के सीसीटीवी में तीन संदिग्ध य