टिहरी: जनपद टिहरी की नव नियुक्त जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल ने संभाला पदभार
जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल ने गुरुवार करीब 12 बजे जनपद टिहरी के जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार में डबल लाक का चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान उन्हें समस्त पंजिकाओं, तालों, स्टॉम्प ,निर्वाचन संबंधी सामग्री आदि का सूची के साथ मिलन का हस्ताक्षर किए। उसके बाद डीएम खंडेलवाल ने कलेक्ट्रेट और राजस्व रिकॉर्ड रूम उनका निरीक्षण किया।