चौहटन: चौहटन नगर पालिका में आयुक्त पद पर दिनेश कुमार ने संभाला कार्यभार
Chohtan, Barmer | Nov 23, 2025 बाड़मेर की चौहटन में नगर पालिका के आयुक्त पद पर दिनेश कुमार बिश्नोई ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा है कि आमजन को प्रत्येक कार्य में राहत दी जाएगी। जो भी जनता की समस्या होगी उन समस्याओं का समाधान भी कियाजाएगा। इस मौके पर इलाके के लोगों ने नवनियुक्त आयुक्त का स्वागत करबधाई दी।