मेजा: कोटहा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में घायल कार चालक की इलाज के दौरान हुई मौत
Meja, Allahabad | Nov 24, 2025 मेजा थाना क्षेत्र के कोटहा गांव के समीप आज सोमवार सुबह समय लगभग 7:00 बजे के आसपास हुए सड़क हादसे में घायल कार चालक को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा था।जहां आज सोमवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल कार चालक की पहचान विजय शंकर यादव निवासी बीरपुर के रूप में हुई है।