देवरी विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया द्वारा पटवारी दुर्गेश चढ़ार से मारपीट व जातिगत अपमान मामले में सभी पटवारी हड़ताल पर चले गए जिससे राजस्व विभाग के सभी काम ठप्प हो गए,हड़ताल से सीमांकन,नामांतरण, बटवारा,आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र,ews फील्ड वर्क नहीं हो पाए,अपने काम के लिये आये लोगों को तहसीली भवन में भटकते देखा गया। शाम 5बजे तक कोई काम नहीं होने से निराश हुए लोग